wowslider.com
Monday, September 4, 2023 2:32:51 PM

Founder's Message

Gadadjar Singh Mahavidylaya

Founder's Message

संस्थापक की कलम से...
एक परिचय

प्रभुनारायण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्‍यालय कासिमाबाद, गाजीपुर के उत्तरांचल मे दूरस्‍थ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सहज प्रवृत्ति रखने वाले ग्राम मडही के स्‍व0 रामानन्‍द सिंह के पुत्र डॉ० बृजभाभु सिंह बघेल अपने परिवार की यशस्वी परम्परा के अनुसार उस ग्रामीण एवं समीपवर्ती क्षेत्र में उच्‍चस्‍तरीय शिक्षा के प्रसार हेतु अपने घनिष्ठ एवं अति विशिष्‍ट राजनीतिक गुरु गरीबों , मजदूरों, किसानों के रहनुमा व पूर्व मंत्री बाबू प्रभुनारायण सिंह के नाम पर इस महाविद्यालय की स्थापना 1999 में किये।

इस महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण एवं पिछड़े अंचल विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा को निर्धन एवं असहाय तथा साधनहीन छात्र/छात्राओं को सुलभ एवं सुयोग्‍य बनाना इस महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है।

आज के भौतिकवादी युग में स्वावलम्बन की दृष्‍टि से सर्व शिक्षा उतना ही महत्तवपूर्ण है। जितना पुरुष वर्ग की शिक्षा। बालिकाओं को दूरस्थ स्थनों पर जाकर शिक्षा ग्रहण करना अति दुर्लभ होता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये इस क्षेत्र की बालिकाओं को भी अच्छी शिक्षा व्‍यवस्‍था की गयी है।

डॉ0 बृजभानु सिंह बघेल
संस्थापक


सेवा निवृत (प्रोफेसर) लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय
मुगलसराय,चन्दौली (उ0प्र0)