wowslider.com
Monday, September 4, 2023 2:32:51 PM

Principal's Message

Gadadjar Singh Mahavidylaya

Princial's Message

प्राचार्य की कलम से...
एक परिचय

यह महाविद्यालय महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी समाजवादी चिन्‍तक‚गाजीपुर के कास मअत प्रदान करने वाले मजदूरों किसानों के रहनुमापूर्व सासद पूर्व मंत्री बाबू प्रभु नारायण सिंह के नाम पर कासिमाबाद जनपद गाजीपुर में स्थित है। जो गाजीपुर मुख्यालय से 29 किमी0 दूर कासिमाबाद तहसील मे कासिमाबाद-युसुफपुर‚ मुहम्मदाबाद मार्ग पर कासिमाबाद चौराहा से 1⁄2 किमी की दूरी पर पूरब दिशा में स्‍थित है।
महाविद्यालय की स्थापना जुलाई सन् 1999 में जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र के उच्‍चशिक्षा की समस्‍या को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम स्नातक कला संकाय में बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्‍यालय जौनपुर से सम्बद्धता प्राप्त किया गया।
इस महाविद्यालय की स्थापन एवं विकास में क्षेत्रीय जनता का पूर्ण सहयोग रहा है एक प्रेरक शक्ति के रूप में महाविद्यालय के प्रबन्‍धक डॉ बृजभानु सिंह बघेल जी हैं जो अपनी क्षमता के साथ आज भी महाविद्यालय के उन्‍नयन से सन्ऩ़़द्व है।
महाविद्यालय बड़ी तेजी से विकास के पर अग्रसर है। इस क्रम में प्रसन्नता का विषय है कि महाविद्यालय में स्नातक स्नातकोत्‍तर स्‍तर कला संकाय और शिक्षा संकाय बी0 एड0 में पठन-पाठन का कार्य व्यवस्थित ढंग से चला रहा है और महाविद्‍यालय राजर्षिटण्डन मुक्त विश्वविद्‍यालय प्रयागराज का केन्द्र सत्र् 2008-09 से संचालित है।
आप स्वयं एवं आपके पात्य उच्चशिक्षा ग्रहण में रुचि रखते हैं और वह भी हमारे महाविद्‍यालय में आने के लिए उत्सुक है यह जानकर मुझे अपने कार्या पर सन्तुष्टि की अनुभूति हो रही है। सम्भवत –ऐसा इस लिए हो रहा है कि उच्‍चशिक्षा में यह महाविद्यालय अपने गौरव कायम रखने मे सफल रहा है।
मुझे पूर्णरूप से विश्वास है कि आप ऐसे संस्‍थान में जहाँ उत्तम भविष्य की अपार सम्भावनाऍ है। अपने पाल्य को उच्चशिक्षा करने हेतु भेजेगें। यह महाविद्यालय के प्रांगण में आप के आगमन स्‍वागत करता हूँ और आप के उज्जवल भविष्‍य के जिए पुनः शुभकामनाएँ व्यक्त करता हूँ।



डा० योगेश सिंह यादव
प्राचार्य

डॉ योगेश सिंह यादव
प्राचार्य
प्रभुनारायण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय
कासिमाबाद,गाजीपुर (उ0प्र0)